सत्र २०१६-१७ से महाविद्यालय में विज्ञान संकाय अंतर्गत स्नातक स्तर पर रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, एवं गणित विषयों में तथा परास्नातक स्तर पर कला संकाय अंतर्गत राजनीति शास्त्र एवं हिंदी साहित्य विषयों में अध्यापन कार्य प्रारंभ हुआ | सत्र २०१७-१८ से परास्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय अंतर्गत एम0 कॉम0, परास्नातक स्तर पर कला संकाय अंतर्गत एम0 ए0 भूगोल तथा परास्नातक स्तर पर कृषि संकाय के अंतर्गत हार्टीकल्चर एवं एग्रोनॉमी विषय में एम0 एस-सी0 कृषि पाठ्यक्रम का संचालन प्रारम्भ हुआ।
सत्र २०२०-२१ से स्नातक स्तर पर कला संकाय अंतर्गत मनोविज्ञान एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा परास्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय अंतर्गत एम0 एस-सी0 भौतिक शास्त्र एवं गणित तथा परास्नातक स्तर पर कृषि संकाय अंतर्गत Agricultural Chemistry and Soil Science , Genetics and Plant Breeding एवं Animal Husbandry and Dairying विषयों में अध्यापन कार्य प्रारम्भ होने की पूर्ण संभावना है | महाविद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है |