हमें यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता होती है की श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय विद्यार्थियों के बहु-आयामी व्यक्तित्व के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा | इस महाविद्यालय को अवध क्षेत्र के अग्रणी संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध है | इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम जहाँ एक ओर अपनी प्रयोगशालाओं को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने का प्रयास कर रहे हैं ,वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय में उच्चकोटि की पाठ्य पुस्तकों, सन्दर्भ ग्रंथों एवं पत्र पत्रिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है| हमारा प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भी गुणवत्ता परक उच्च शिक्षा मिल सके, पेशेवर एवं प्रतिभा संपन्न युवाओ के समूह को विकसित कर समाज एवं राष्ट्र के विकास मे अपना योगदान दे सकें | परतु यह तभी संभव है जब हम पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए सीमित संसाधनों का भी पूर्ण उपयोग करें | हम आपको शिक्षित समाज के निर्माण हेतु आमंत्रित करते हैं |
ऋषिकेश उपाध्याय
( प्रबंधक )