Administration

प्रिय विद्यार्थी,

     श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपका स्वागत है | महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास एवं कौशल विकास कर समाज एवं राष्ट्र के सतत् उत्थान हेतु मानव संसाधन के रूप में तैयार करना है जिससे हमारा प्रत्येक विद्यार्थी अपनी योग्यता एवं परिश्रम के बल पर स्वयं एवं इस महाविद्यालय के साथ ही राष्ट्र को भी गौरवान्वित कर सके | इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय सम्यक ज्ञान , सम्यक चरित्र की अवधारणा को अपनाते हुए शिक्षण के साथ ही खेलकूद, वाद-विवाद, सेमीनार, संगीत जैसे व्यक्तित्व विकास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता है|

   उच्चस्तरीय आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर, योग्य एवं अनुभवी शिक्षको तथा महाविद्यालय के निरन्तर विकासोन्मुख गति एवं विद्यार्थियों के सहयोग को देखते हुए हमें पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में महाविद्यालय जनपद के गिने चुने महाविद्यालयों में से एक होगा|

       इसी के साथ मैं आपको इस महाविद्यालय में अध्ययन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान प्राप्त करने के लिए शुभकामना देता हूँ |

डॉ० सुनील कुमार तिवारी

(प्राचार्य)